College Counseling Indore: यूपीएससी परीक्षा के लिए इंदौर के कालेज बने सेंटर, आज नहीं होगी काउंसिलिंग

College Counseling Indore: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की रविवार को परीक्षा होना है। कई सरकारी-निजी कालेजों को केंद्र बनाया गया है। इसके चलते रविवार को कुछ कालेजों में कालेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) नहीं हो सकेगी। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को सीएलसी राउंड के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। अब 14 अक्टूबर तक कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
यहां तक 12 अक्टूबर तक नए रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक शेड्यूल बदलने से उन विद्यार्थियों को अधिक फायदा हुआ है, जिन्हें सीईटी की काउंसिलिंग के जरिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिला है। ये छात्र-छात्राएं अब 14 अक्टूबर तक आनलाइन-आफलाइन काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे।
आनलाइन-आफलाइन सीएलसी 10 अक्टूबर तक होना थी। आठ अक्टूबर तक 72 हजार रजिस्ट्रेशन हुए है, जिसमें यूजी कोर्स में 49 हजार 245 और पीजी कोर्स में 22 हजार 286 दाखिले हुए है। पीजी में 9206 लड़के और 13806 लड़कियां है। इस बीच रविवार को यूपीएससी की परीक्षा आ गई।
विश्वविद्यालय की सीईटी काउंसिलिंग से बाहर हो चुके विद्यार्थियों को राहत मिली है। ये छात्र-छात्राएं अल्प संख्यक कालेजों में सीधे प्रवेश ले सकेंगे। कई कालेजों में अभी 20 प्रतिशत सीटें खाली है। गुजराती, इस्बा, इंदौर क्रिश्चियन कालेज, इंदौर महाविद्यालय, जैन दिवाकर, रेनेंसा, विशिष्ट, आइआइएल, इस्लामिया करीमिया, खालसा, अरिहंत, आईपीएस और एलेक्जिया सहित 38 कालेज शामिल है। 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक इन कालेजों में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि 15 अक्टूबर को कालेजों को सीटों का ब्यौरा देना होगा।
इसके चलते विद्यार्थियों को फीस भरने और प्रवेश में काफी दिक्कतें आ रही थी। विभाग ने शनिवार को काउंसिलिंग के लिए पांच दिन ओर बढ़ा दिए है। अधिकारियों के मुताबिक 9 से 12 अक्टूबर तक नए रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। जबकि कालेजों को 14 अक्टूबर तक मेरिट सूची निकलकर विद्यार्थियों को सीट अलाट करना है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3aqbF5K