Top Story

Jamgate Road Accident: कार टकराते ही धमाके की आवाज आई और अचानक सन्नाटा छा गया

 

Jamgate Road Accident: इंदौर। जामगेट सड़क हादसे में घायल अभिनव अभी तक सहमे हुए हैं। वह चालक के बगल वाली सीट पर ही बैठे हुए थे। एयर बलून खुलने से उनकी जान बच गई। हादसे का दृश्य सामने आते ही रोने लगते हैं। एक अन्य घायल प्रतीक को तो अभी तक दोस्त अक्षित,सूरज और विपिन की मौत के बारे में बताया ही नहीं है। एबी रोड़(शिवसागर) निवासी प्रतीक अहिरवार निजी अस्पताल में भर्ती है। उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।


बैंककर्मी अभिनव भी उसी कार में सवार था जिसका शुक्रवार रात जामगेट के समीप एक्सीडेंट हुआ है। उन्होंने बयानों में बताया करीब 11.30 बजे पांचों दोस्त मंडलेश्वर से इंदौर के लिए रवाना हुए थे। सामने से गाड़ी आने पर कार चला रहे अक्षित की आंखें चौंधियां गई। कार लगभग 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी। अचानक मोड़ने के चक्कर में कार पुलिया में घुस गई। जोरदार धमाके की आवाज आई और फिर अचानक सन्नाटा पसर गया।


कईं गाड़ियां वहां से गुजरती गई और कुछ रुकते गए। अभिनव के मुताबिक मोबाइल टूट गए इसलिए किसी को कॉल भी नहीं कर पाए। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस(108) पर कॉल किया लेकिन आने में डेढ़ घंटा लग गया। उस वक्त सूरज की सांसें चल रही थी। अस्पताल ले जाने में देरी हो गई और उसने भी दम तोड़ दिया।


अभिनव को ज्यादा चोंट नहीं आइ लेकिन एक अन्य दोस्त प्रतीक अभी तक आइसीयू में भर्ती है। उसे तो अभी तक तीनों दोस्तों की मौत के बारे में भी नहीं बताया है। उसके पिता विजय अहिरवार रेलवे में नौकरी करते है। वह उनसे मिलने ही आ रहा था।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/30dUcf9