gwalior vaccination news: बिना टीकाकृत लोगों की सूची पर फोन कॉलकर टीका लगवाने बुलाकर किया टीकाकरण,6 हजार को मिला लाभ

Gwalior vaccination news: पहला व दूसरे डोज लगने वालों की सूची मैदानी अमले को स्वास्थ्य विभाग ने थमाई। जिसके बाद मैदानी अमले ने फोन कॉल कर बुलाकर टीकाकरण किया। जिसकी बदौलत पिछले आठ दिन से घट रहे टीकाकरण में वृद्धी हुई और शनिवार को 6 हजार लोगों को टीका का लाभ दिया गया। अगले तीन दिन में 90 फीसद टीकाकरण करने के संकल्प को पूरा करने के लिए मैदानी अमले से सतत संपर्क रखा जा रहा है।
जहां पर भी समस्या आती है वहां पर डाक्टर खुद पहुंचकर लोगों केा टीकाकरण के लिए समझाइस दे रहे हैं। दूसरा डोज का समय पूरा होने वाले लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रविवार को भी टीकाकरण रहेगा जिसकी तैयारी पहले से ही कर ली गई है और मैदानी अमले को दूसरे डोज लगवाने के लिए हितग्राहियों की सूची थमा दी गई है। जिससे समय रहते उन्हें फोन पर सूचना देकर टीका लगाया जा सके।
6 हजार लाेगों काे लगा टीका-
शनिवार को 219 केंद्रों पर 41850 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 6 हजार लोगों केा ही टीका का लाभ मिल सका। पहला डोज का लाभ अबतक 14 लाख 12 हजार 508 लोग ले चुके हैं जबकि दूसरे डाेज का लाभ6 लाख 9 हजार 181 लोगों केा मिल चुका है। अबतक कुल 20 लाख 21 हजार 689 डोज लग चुकी है।
इनका कहना है-
पहले डोज से वंचित और दूसरे डोज का समय पूरा हो चुके लोगों की सूची तैयार कर मैदानी अमले को दी गई। इन लोगों को फोन कर बुलाया गया और टीकाकृत किया है। मैदानी अमला अब हर दिन फोन कॉल कर सूचना देगा और जो लोग टीकाकरण केंद्र पर नहीं आ सकते उनके घर जाकर टीका लगाएगा।
https://ift.tt/3Anwt8x https://ift.tt/2YiDtGX