DAVV CET News: एमबीए फाइनेंस-एमबीए एमएस और बीकाम आनर्स की सीटें फुल
DAVV CET News: इंदौर कामन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की काउंसिलिंग के दूसरे दिन ईडब्ल्यूएस और सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को बुलाया गया। जहां उनका रूझान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आइएमएस-आइआइपीएस और इकॉनोमिक्स विभाग से संचालित कुछ चुनिंदा कोर्स में देखा गया।
एमबीए फाइनेंस, एमबीए एमएस और बीकाम आनर्स की सीटें शाम छह बजे पूरी भर गई। इसके चलते कई विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा कोर्स नहीं मिले। शनिवार को काउंसिलिंग में करीब दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए। रात साढ़े आठ बजे तक सीटें आवंटित की गई।
शनिवार को ईएमआरसी में ग्रुप बी की काउंसिलिंग हुई, जिसमें पहले सत्र में ईडब्ल्यूएस सीटों को आवंटित किया गया। लगभग 300 विद्यार्थियों आए। एमबीए ई-कामर्स,बीए इकॉनोमिक्स में छात्र-छात्राओं ने दिलचस्पी दिखाई। साथ ही एमएससी इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। बाद में सामान्य श्रेणी वाले विद्यार्थियों को बुलाया। इनकी पहली पसंद बीएएलएलबी, बीकाम आनर्स, एमबीए टूरिज्म भी थी।
शाम छह बजे तक बीकाम आनर्स-एमबीए मैनेजमेंट साइंस की सीटें फुल हो गई। जबकि एमबीए फारेन ट्रेड, बीए जनर्लिज्म, बीकाम में बीस-तीस प्रतिशत सीटों पर दाखिला हुआ।
आधा दर्जन कोर्स में कम प्रवेश
आडिटोरियम में ग्रुप ए वाले कोर्स में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया, जिसमें 19 कोर्स रखे गए है। एमबीए फाइनेंस, एचआर, ई-कामर्स, मार्केटिंग, कम्प्युटर साइंस, मीडिया मैनेजमेेंट कोर्स की डिमांड अधिक थी। ग्रुप ए की काउंसिलिंग में दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए। कुछ कोर्स में कम प्रवेश हुए, जिसमें डिजास्ट मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रुरल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस, एमए जनर्लिज्म कोर्स है। सीईटी कमेटी चेयरमैन डा. कन्हैया आहूजा और प्रवेश समिति प्रभारी डा. आशुतोष मिश्रा के मुताबिक बाकी कोर्स में रूझान रविवार-सोमवार से देखा जा सकेंगा।