Top Story

Gwalior hydraulic car parking News: हाईड्रोलिक कार पार्किंग को शुरू कराने निगमायुक्त ने की कंपनी अधिकारियों से बैठक

 

Gwalior hydraulic car parking News: 

राजीव प्लाजा और गिर्राज मंदिर के पास बनी हाईड्रोलिक कार पार्किंग को शुरू करने के लिए नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने निर्माण करने वाली कपंनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि वह हाईड्रोलिक कार पार्किंग को शुरू करें। इसके साथ नगर निगम इन दोनों कार पार्किंग काे ठेके पर देने की भी तैयारी कर रहा है।


शहर में यातायात को ठीक करने के लिए नगर निगम ने दो स्थानों पर मल्टी लेबल हाईड्रोलिक पार्किंग बनाई थी। इसमें राजीव प्लाजा में 42 एवं गिर्राज मंदिर के पास 34 कारों को पार्क किया जा सकता है। लेकिन निर्माण के बाद इन दोनों ही पार्किंगों का संधारण नहीं हुआ। साथ ही इस पर ध्यान नहीं देने से इनकी मशीनरी खराब हो गई। इसके कारण यह पार्किंग लंबे समय से बंद हैं। यहां पर सिर्फ निचले तल पर पार्किंग हो रही है।


 इसके चलते शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने इन दोनों पार्किंग का निर्माण करने वाली आर आर पारकोन कंपनी के अधिकारियों को बुलाया और उन्हें दोनों पार्किंग को ठीक करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने इन पार्किंग को ठेके पर देने की भी योजना बनाई जा रही है।


 लोग होते हैं परेशान: पार्किंग खराब होने से लोग परेशान हैं। क्योंकि चार पहिया वाहनों को रखने में खासी परेशानी आती है। क्योंकि यदि सड़क पर वाहन खड़े करते हैं तो नगरनिगम व ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को उठा ले जाती है। ऐसे में लोगों को चालान जमा करके ही वाहन छुड़ाने पड़ते हैं।
https://ift.tt/3AnyiCp https://ift.tt/2YiDtGX