Mpeb In Jabalpur : अफसर तक शिकायत हुई फिर भी चुप्पी

जबलपुर,बिजली विभाग में आउटसोर्स कंपनी में काम करने के लिए सेवा शुल्क लिया जा रहा है। पीड़ितों ने इस संबंध में कई शिकायत पुलिस से लेकर बिजली अधिकारियों तक की है लेकिन मामले पर हर कोई चुप है। पूर्व क्षेत्र कंपनी में आउटसोर्स का काम क्रिस्टल कंपनी के पास है। जिसमें सुपरवाइजर रमाशंकर पटेल पर नौकरी देने के लिए पैसे मांगने का आरोप है। एक पीड़िता ने तो थाने तक में इसकी शिकायत दी थी।
जहां मामले का समझौता हो गया। इधर क्रिस्टल कंपनी के मप्र के प्रमुख विजय कापर ने कहा कि उनके पास भी इस मामले की शिकायत मिली है जिसके बाद सुपरवाइजर को नौकरी से हटा दिया गया है। उन्होंने माना कि ऐसे कृत्य से उनकी कंपनी की छवि खराब हो रही है। इधर अधीक्षण यंत्री जबलपुर ग्रामीण के आयूब खान ने कहा कि फिलहाल उनके पास किसी तरह की शिकायत नहीं है। पाटन संभाग में यदि किसी से सुपरवाइजर ने पैसा लिया है तो उसकी शिकायत दे हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।
कर्मचारियों ने की शिकायत हुआ कुछ नहीं : आउटसोर्स कर्मियों ने अधीक्षण यंत्री जबलपुर ग्रामीण को विगत 6 अगस्त को लिखित आवेदन दिया। जिसमें आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा की गई अनियमितता का जिक्र किया गया। बताया गया है कि बोनस भी कंपनी से पूरा लिया लेकिन कर्मचारियों के खाते में आधी राशि दी गई। इस मामले में जब अधीक्षण यंत्री आयूब खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर में कई शिकायत आती हैं इसलिए उन्हें याद नहीं था। हालांकि उन्होंने दावा किया शिकायत पर तत्काल जांच के निर्देश दिए गए होंगे।
https://ift.tt/3Fx1muZ https://ift.tt/3lXpVZ7