चेहरे पर मुस्कुराहट, आंखों में उदासी... शहनाज गिल का नया वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल
शहनाज के चेहरे पर लौटी मुस्कान
अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के लिए शहनाज 7 अक्टूबर को लंदन रवाना हुई थीं। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर शहनाज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है। काम के सिलसिले में भले ही शहनाज खुश दिखने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनकी आंखों में उदासी साफ देखी जा सकती है।
फैंस हुए इमोशनल
वीडियो में शहनाज ने एंकल लेंथ बूट्स के साथ पोल्का डॉट ड्रेस पहनी हुई है। फैंस उन्हें देखकर खुश भी हैं और इमोशनल भी हो गए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘मेरी शेरनी।‘ एक अन्य ने कहा- ‘हमेशा ऐसे ही खुश रहो।‘ एक फैन कहते हैं- ‘भगवान सबको खुश रखे। तुम्हें और शक्ति मिले।‘ एक यूजर ने लिखा- ‘शहनाज के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए शुक्रिया।‘
मस्ती करती दिखीं शहनाज
बीते दिनों दिलजीत दोसांझ ने एक और वीडियो शेयर किया था। उसमें उनके साथ शहनाज और सोनम बाजवा नजर आई थीं। वीडियो फिल्म के प्रमोशन का है। शहनाज टीम के साथ मस्ती करती दिखीं। दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने इनको प्यार किया और इन्होंने मेरे साथ ये किया। “हौसला रख” इस दशहरे (15 अक्टूबर) को आ रही है।‘
from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3iMPKu8
via IFTTT