Gwalior news: महाभियान की धीमी रफ्तार, खाली केंद्रों पर टीका लगवाने वालों का इंतजार

ग्वालियर: महाभियान के दिन भी केंद्र सुबह से खाली दिखाई दे रहे हैं। टीकाकरण के लिए लोगों केा फोन कॉल कर बुलाया जा रहा है। इसके बाद भी सुबह से ही टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। जहां कभी लाइन में लगकर लोग टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते थे वहां पर केंद्र हितग्राहियों के इंतजार में है। सुबह से कम लोग ही टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे हैं। जिससे दोपहर 11 बजे तक 5 हजार का आंकड़ा पार नहीं हो सका है। गौरतलब है कि नवदुर्गा महोत्सव के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को टीकाकरण महाभियान रखा है। जिसमें 52 हजार लोगों केा वैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। जबकि शहर में 2.22 लाख लोग ऐसे हैं जिनका दूसरे टीका लगने का समय पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की उपलब्धता भी भरपूर है।
इस वक्त 2.40 लाख टीका की उपलब्धता होने के बाद भी महाभियान में लक्ष्य कम रखा गया। जबकि डेढ़ लाख लोगों को पहला टीका ही नहीं लग सका और सवा दो लाख लोग दूसरा टीका लगवाने के इंतजार में है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से लोग टीकाकरण से दूरी बनाए हुए हैं उससे तो जो लक्ष्य रखा गया है वह पूरा हो यही काफी है। हालांकि लक्ष्य पूरा करने के लिए मैदानी अमले को दूसरा डाेज लगवाने वालों की सूची थमा दी है जिनके मोबाइल नंबर पर मैसेज या कॉल कर टीकाकरण के लिए बुलाया जा सके। सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 228 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 52 हजार लोगों केा टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
रविवार को 129 केंद्र बनाए गए थे। जिस पर 30 हजार लोगों केा टीका लगाने का लक्ष्य रखा था पर 2003 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे। सोमवार को केंद्र के अलावा मोबाइल वेन भी गली मोहल्लों में पहुंचेगी और टीका लगाएगी। कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिले की 15 लाख71 हजार की आबादी में 14 लाख 17 हजार 860 लोग पहला टीका लगवा चुके हैं। इसमें से 6लाख 43 हजार 443 लोग दूसरे डोज का टीका लगवाने में सफल रहे। जबकि 2.22 लाख लोग दूसरे डोज के इंतजार में है और पहला टीका लगवाने से डेढ़ लाख लोग अभी वंचित हैं।
https://ift.tt/3AWX2C4 https://ift.tt/2YiDtGX