Top Story

Karan Morwal News: रेप का आरोपी विधायक पुत्र पुलिस से बचने धार्मिक स्थानों पर छिपकर रहा, पूछताछ में नहीं दे रहा सही जानकारी

इंदौर मध्य प्रदेश में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म के मामले में साढ़े छह महीने तक फरार रहने के दौरान उज्जैन जिले के का बेटा कई शहरों में छिपकर रहा था। पूछताछ में करण ने पुलिस को बताया कि उसने शिर्डी और मथुरा सरीखे धार्मिक स्थानों को भी पुलिस से छिपने के लिए चुना था। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बड़ौदा के साथ ही शिर्डी और मथुरा में भी छिपा था। पुलिस विधायक पुत्र के उस मोबाइल की तलाश कर रही है जिससे उसने पीड़िता के साथ चैट की थी। करण को मंगलवार, 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि करण ने पहले दावा किया कि उसने वह मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। फिर उसने बताया कि उसने यह मोबाइल एक स्थान पर छिपा दिया था। लेकिन जब पुलिस दल इस स्थान पर पहुंचा, तो वहां मोबाइल नहीं मिला। जाहिर है कि वह पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच, पुलिस हिरासत की एक दिन की अवधि खत्म होने पर करण को बुधवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे आठ नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल ले जाने वाली गाड़ी में सवार होने से पहले, अदालत परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ पैदल चलते करण ने मीडिया के कैमरों के सामने आरोप लगाया कि महिला नेता ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है। वह कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी ऐसे ही मामले दर्ज करा चुकी है। विधायक पुत्र ने यह आरोप भी लगाया कि इस महिला ने उससे तीन करोड़ रुपये की मांग की है। करण के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता ने मंगलवार को मीडिया से कहा था किवह मामले की निष्पक्ष जांच चाहती है। आरोपी ने योजना बनाकर खुद को पुलिस के हवाले किया है। वह जांच की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। करण को इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर मक्सी के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह कार से कहीं जा रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने कहा कि करण के खिलाफ इंदौर के महिला थाने में दो अप्रैल को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता का आरोप है कि करण ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3mkhUPq
via IFTTT