MP Bypoll News : प्रचार के अंतिम दिन शिवराज ने झोंकी पूरी ताकत, कमलनाथ की 'फूटी किस्मत' को कोसा, कहानी सुनाई, गाना गाकर मांगे वोट

निवाड़ी : मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव () के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन था। अंतिम दिन () ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शिवराज उपचुनाव के लिए सातवीं बार पृथ्वीपुर () विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के लिए वोट मांगते समय शिवराज कभी कहानी सुनाकर तो कभी गाना गाकर वोटर्स को रिझाने की कोशिश करते दिखे। 'कमलनाथ की किस्मत फूटी' पृथ्वीपुर में आम सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ () के आरोपों पर जमकर पलटवार किए। कमलनाथ अक्सर शिवराज पर जनता से झूठे वादे करने और दिखावे के लिए नारियल फोड़ने का आरोप लगाते हैं। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ 15 महीने मुख्यमंत्री रहे लेकिन उनकी तो किस्मत ही फूटी थी, नारियल क्या फोड़ते? रोते रहते थे कमलनाथ शिवराज ने मंच पर मौजूद प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर और इमरती देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सभी पहले कांग्रेस में थे। वे जब विकास कार्यों के लिए कमलनाथ के पास जाते थे तो उनका एक ही जवाब होता थ- पैसा नहीं है। कमलनाथ हर समय पैसों के लिए रोते ही रहते थे। उन्होंने लोगों से पूछा कि रोना ही है तो क्यों मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री वह होता है पैसा न हो तो नया रास्ता निकाल कर पैसा लेकर आए और जनता के काम करे। विकास की गारंटी दी शिवराज ने उपचुनाव में बीजेपी को वोट की अपील करते हुए कहा कि वे खुद और मंच पर बैठे हर नेता पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के गारंटर हैं। पृथ्वीपुर विकास में अव्वल बनेगा। उन्होंने पृथ्वीपुर की धरती से आतंकवाद का सफाया करने का वादा भी किया। शिकारी और पक्षी की कहानी सुनाई अपने भाषण के दौरान सीएम ने लोगों को शिकारी और पक्षी की कहानी सुनाई और फिर इसी तर्ज पर गाना सुनाकर लोगों से कांग्रेस का समर्थन नहीं करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा- शिकारी आएगा। जाल फैलाएगा। जनता फंस मत जाना। कांग्रेसियों के बहकावे में मत आना। वे बड़े मायावी हैं। वे क्या काम करेंगे? इसका जवाब उन्होंने गाना गाकर दिया- कांग्रेसी आएगा। दारू लाएगा। पैसा बांटेगा। फंसोगे तो नहीं। फंस मत जाना, नहीं तो वह पांच साल बर्बाद कर देगा।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bjLAps
via IFTTT