Top Story

MP Bypoll News: चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद रैगांव में मीटिंग कर रहे थे बीजेपी सांसद, अचानक पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- यहां से चले जाइए

सतना मध्य प्रदेश में सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को बीजेपी सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच भिड़ंत हो गई। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव () के लिए प्रचार बुधवार शाम खत्म हो गया है। गुरुवार को () रैगांव में जनपद सदस्य संजय मिश्रा के घर पर मीटिंग कर रहे थे। () को यह पता चला तो वे वहां पहुंच गईं और सांसद को वहां से चले जाने को कहा। इस मामले में सांसद और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों के बीच हुई नोकझोंक रैगांव विधानसभा उपचुनाव में प्रचार थमने के बाद भी सतना के सांसद गणेश सिंह एक गांव में मीटिंग कर रहे थे। तभी अचानक कल्पना वर्मा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गईं। कल्पना वर्मा सांसद को देखते ही हाथ जोड़कर कहने लगी कि आप उठिए, यहां से तत्काल जाइए क्योंकि आप इस विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं हैं। इस दौरान सांसद के साथ उनकी नोकझोंक हुई। सांसद ने कहा कि कल्पना वर्मा उन्हें जाने के लिए नहीं कह सकतीं। इस बीच जनपद सदस्य कहने लगा कि ये उसका घर है और उसने सांसद को चाय-नाश्ते के लिए बुलाया है। प्रचार रुकने के बाद बाहरी लोग क्षेत्र में नहीं रह सकतेकल्पना वर्मा ने जवाब दिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद सांसद यहां आकर चाय-नाश्ता कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अमुसार प्रचार थमने के बाद बाहरी लोगों का क्षेत्र में रुकना प्रतिबंधित है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इसी का हवाला देते हुए गणेश सिंह को वहां से चले जाने को कहा। सांसद ने उन्हें निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की चुनौती दी। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बहस () होती रही। आखिर में सांसद वहां से उठकर अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए। सांसद के खिलाफ मामला दर्ज सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर नागोद थाना में सांसद के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 126 की धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस विधायक ने दी चेतावनी दूसरी ओर,सतना जिले के चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने इस घटना के बाद सांसद को चुनौती दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि सांसद गणेश सिंह और अन्य लोग तत्काल रैगांव विधानसभा क्षेत्र से बाहर चले जाएं, नहीं तो हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भी क्षेत्र में घुस जाएंगे। बहरहाल, कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद के बीच बहस पूरे विंध्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BpJwXu
via IFTTT