Top Story

MP Sports News: नेहा का शानदार शतक काम नहीं आया, बंगाल की मप्र पर रोमांचक जीत



MP Sports News: भोपाल । कप्‍तान नेहा मडविक की शानदार शतकीय पारी के बाद भी मप्र को राजधानी में खेली जा रही चार राज्‍यों की सीनियर महिला प्रैक्टिस मैच सीरीज में बंगाल के हाथो दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


स्‍थानीय फैथ क्रिकेट क्‍लब मैदान पर खेले गए मुकाबले में मध्‍य प्रदेश की कप्‍तान नेहा ने टास जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। कप्‍तान ने आशना पाटीदारी के साथ पारी की शुरूआत की, लेकिन आशना जल्‍दी आउट हो गई, लेकिन कप्‍तान नेहा एक छोर पर जमी रही। इसी बीच वर्षा चौधरी 17 रन, दीक्षा सिंह आठ रन, राहिला फिरदौस चार रन, और संजना अवासे सात रन का योगदान दिया।


 नेहा और निकिता सिंह ने छटवें विकेट के लिए जोरदार साझेदारी कर टीम को 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों के सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाने में काययाबा रही। नेहा ने अपनी मैराथन शतकीय पारी में 151 गेंदों का सामना किया और 13 चौके की सहायता से नाबाद 108 रन बनाएं। निकिता ने भी 30 गेंदों का सामना कर नाबाद 25 रन बनाए।



जवाब में बंगाल टीम ने 44.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विजयी लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया। वनिता वीआर ने 64 और ममता किस्‍कु ने 34 रनों की पारी खेली, इसके अलावा गोहर सुल्‍ताना ने 26 व प्रियंका बाला ने 17 रनों का योगदान दिया। मध्‍य प्रदेश की निकिता सिंह, प्रियंका कौशल ने दो-दो तथा भारती चौधरी, प्रीति यादव, वर्षा चौधरी व सृष्टि नागपुरे ने एक- एक विकेट लिए।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3a03fC0