Jabalpur: नारी की विभिन्न भाव-भंगिमाओं के साथ ही सरल चित्रांकन को मिली सराहना

जबलपुर: युवा चित्रकार जसबीर कौर द्वारा बनाए गए चित्रों की तीन दिवसीय एकल चित्रकला प्रदर्शनी ‘स्फुरण‘ का आयोजन किया जा रहा है। कलावीथिका में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विपिन ब्योहार मुख्य अतिथि रहे। इनके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विभागाध्यक्ष एनाटामी मेडिकल कालेज डा. बीके गुहा, ललित कला संस्थान बुंदेलखंडे विवि झांसी में व्याख्याता डा. अजय कुमार गुप्ता, उप परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग डा. सुशांत पुणेकर शामिल रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. ब्योहार ने जसबीर कौर के चित्रों में नारी की विभिन्न भाव भंगिमाओं की प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही उनके सरल व शांत चित्रांकन को भी सराहा। इसके साथ ही जसबीर को शहर के साथ-साथ प्रदेश व देश के विभिन्न कला संग्रहालयो में अपनी कला प्रदर्शनी प्रस्तुत करने आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. बी.के. गुहा ने जसबीर के चित्रों में प्राकृतिक दृश्यों की छटा का वर्णन करते हुये कहा कि जिस सरल व सहज रूप से की गई है वह किसी अनुभवी कलाकार की कला में ही दृष्टिगोचर हो सकता है।
इस अवसर पर डा. अजय कुमार गुप्ता ने जसबीर के चित्रों में रंगों और रेखाओं की लयात्मकता और नारी के साथ- साथ प्रकृति के सुंदर दृश्यों कि सराहना की। इंदौर से आए डा. सुशांत पुणेकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि जसवीर के चित्रों को देखकर गति व ऊर्जा का संचार परिलक्षित होता है। सभी चित्र अपनी लयात्मकता से ओतप्रोत हैं। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा युवा चित्रकार का शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश श्रीवास्तव व आभार जसवीर कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरदेव कौर, सुभाष खरे, जगदीश पचौरी, अलकुमा जर निगार मिर्जा, इंद्रपाल सिंह रूपराह, राकेश तिवारी, त्रिलोचन सिंह रूपराह, ज्योति साहू, निधि पारे, दिव्य प्रकाश के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रदर्शनी 18 व 19 को भी सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक जनमानस के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
https://ift.tt/3jdA7wd https://ift.tt/3lXpVZ7