Top Story

Railway News: रेलवे मजदूर संघ के दो गुटों में आपसी खींचतान और बढ़ी



Railway News: भोपाल वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डब्ल्यूसीआरएमएस) के दो गुटों में खींचतान थमने का नाम नहीं रही है। इसको लेकर भोपाल रेल मंडल के सदस्य रेलकर्मियों में हलचल बढ़ गई है। इन रेलकर्मियों के सामने दर्जनों समस्याएं हैं, लेकिन संघ में शुरू हुई खींचतान के कारण उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उधर, हाल ही में एक गुट द्वारा अध्यक्ष पद से हटाए गए आरपी भटनागर ने 18 अक्टूबर को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है।

 जबकि डब्ल्यूसीआरएमएस के महामंत्री अशोक शर्मा का गुट सात अक्टूबर को एक बैठक कर अध्यक्ष आरपी भटनागर, उनके पुत्र और कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर को हटाने का प्रस्ताव पारित कर चुका है। हालांकि जवाब में आरपी भटनागर ने भी महामंत्री अशोक शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाने का दावा किया है।

गौरतलब है कि रेलवे का यह प्रतिष्ठित कर्मचारी/श्रमिक संगठन नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे मेन्स (एनएफआइआर) से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक एनएफआइआर के पास दोनों गुट के बारे में अच्छा फीडबैक नहीं है, इसलिए सात अक्टूबर से शुरू हुई खींचतान को एनएफआइआर ने अब तक मान्यता नहीं दी है। हालांकि एनएफआइआर किस गुट को मान्यता देगा, यह अब तक सामने नहीं आया है। इस संदर्भ में रेलवे का जोन कार्यालय भी चुप है।

 उसने अपनी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता राहुल जयपुरिया ने बताया कि जोन कार्यालय उक्त यूनियन से किसी भी तरह का पत्राचार नहीं कर रहा है। रेलकर्मियों ने वरिष्ठ स्तर से मांग की है कि यह खींचतान जल्द खत्म होनी चाहिए।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3AwbK2v