Top Story

'नट्टू काका' घनश्याम नायक के बेटे ने बताया उनका हाल- डैड भूल गए थे अपना नाम, तब मैं समझ गया...









'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम नट्टू काका बीते दिनों इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें कैंसर था। नट्टू काका के निधन की खबर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके फैंस को बहुत दुख हुआ। घनश्याम नायक ने 1 साल कैंसर से लड़ाई लड़ी। वह बेहतर हुए और काम पर लौटे लेकिन इस साल मार्च में फिर उनकी हालत बिगड़ गई। आखिरी वक्त में वह खुद को भी नहीं पहचान पा रहे थे।


मार्च में दिखी चेहरे पर सूजन

घनश्याम नायक के बेटे विकास ने Etimes से बातचीत में बताया, उनके 9 कीमोथेरपी सेशंस हुए थे। 5 बीते साल और 4 इस साल। इसके बाद 30 रेडिएशन सेशंस भी हुए थे। ऐसा लग रहा था कि कंट्रोल हो रहा है। लेकिन मार्च 2021 में उनके चेहरे पर सूजन हो गई। हमें लगा कि रेडिएशन का असर होगा लेकिन टेस्ट में पता चला कि कैंसर उनके लंग्स में फैल गया था। 

शूटिंग पर की वापसी

अप्रैल 2021 में फिर से कीमो शुरू हुआ तभी 4 सेशंस 2021 में हुए। ये जून तक चले लेकिन सूजन कम नहीं हुई। विकास ने बताया कि उनके डैड काम की जिद करके तारक मेहता की शूटिंग के लिए गए और एक ऐड भी शूट किया। जब फिर से टेस्ट करवाया तो पता लगा कि कैंसर दूसरे बॉडी पार्ट्स तक फैल चुका है।


मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया

विकास ने बताया कि 2 अक्टूबर को डैड ने बुलाकर पूछा, मैं कौन हूं? वह अपना नाम भी भूल गए थे। उस वक्त मुझे अहसास हो गया कि वह दूसरी दुनिया में जाने लगे हैं। उनके गुजरने के बाद हमने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बुलाया और उनका मेकअप करवाया। जब उनकी नब्ज रुकी तो चेहरे पर असीम शांति थी। 

from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/2YDaWMB
via IFTTT