Top Story

Social Programme : मां भवानी की गरबा नृत्य से आराधना




जबलपुर, शक्ति के जिस रंग में पूरी दुनिया डूबी है वो रंग है भक्ति का रंग। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और अंतिम रंग और रस यही है। ईश्वर की भक्ति में हर कोई प्रभु में ही लीन होना चाहता है क्योंकि हममें से हर किसी का उद्भव भी प्रभु से ही हुआ है। देवी मां से ही संपूर्ण जगह में शक्ति का संचार हो रहा है। माता रानी अपने भक्तों का कल्याण करने वाली हैं और भक्त भी उन्हें पूरे मनोयोग से याद करते हैं। कुछ ऐसी ही भावनाओं के साथ शक्ति क्लब द्वारा माता रानी की आराधना के लिए गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।

इस गरबा नृत्य में क्लब की अध्यक्ष नीलम सिंह, उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा द्वारा, ट्रेनर खुशबू शर्मा, दीप्ति कुकरेजा, नीतू बुधौलिया के सहयोग ने इस आयोजन को भव्यता और सफलता प्रदान की। बालीवुड के मिले-जुले गाने पर गरबा की लय-ताल संग सभी प्रतिभागी झूम कर नाचे।


तन्‍मयता के साथ कर रहे आराधना : इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ माता रानी की आराधना की गई। क्लब के कई सदस्य नौ दिनों के व्रत पर भी हैं लेकिन इसके बाद भी माता रानी की भक्ति में कोई कसर बाकी नहीं है। गरबा के पारंपरिक अंदाज को निभाते हुए सभी पारंपरिक परिधानों में मौजूद रहे। सर्वश्रेष्ठ गरबा के लिए रितिका आहूजा, श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए अर्चना अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ मेकअप रानू तिवारी सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी के लिए तनिष्क परिहार, श्रेष्ठ ऊर्जा के साथ गरबा नृत्य प्रस्तुत करने के लिए प्रिया तिवारी को पुरस्कृत किया गया। सदस्यों ने बताया कि बीते साल तो गरबा हो नहीं पाया था इस बार गरबा के आयोजन से एक उत्साह का संचार हुआ है। इस आयोजन में पूनम तिवारी, शारदा चौधरी, रजनी शुक्ला, शिवा, मृदुला सिंह ने भी गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।

https://ift.tt/3mNkhsY https://ift.tt/3lXpVZ7