Top Story

Today in Bhopal: भोपाल शहर में 09 अक्‍टूबर को क्‍या हैं खास कार्यक्रम, जानिए यहां



Today in Bhopal: अनलॉक का दायरा बढ़ने के साथ ही शहर में रचनात्मक और व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू होने लगीं है। भारत भवन की रंगदर्शनी दीर्घा में मुकेश रजक के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। रूपाभ प्रदर्शनी श्रृंखला के अंतर्गत इसमें 77 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। चित्रों को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक देखा जा सकता है।


चंदेरी उत्सव: मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की ओर से जीटीबी कांप्लेक्स स्थित मृगनयनी एंपोरियम में चंदेरी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव रोजाना सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक चलेगा।


शिविर: महाराणा प्रताप भवन चार इमली में सुबह 10:30 बजे से निश्शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।


प्रदर्शनी: मप्र जनजातीय संग्रहालय की प्रदर्शनी दीर्घा में गोंड समुदाय के युवा चित्रकार कौशल प्रसाद तेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।


भागवत कथा: गोविंदपुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में दोपहर तीन बजे पंडित जितेंद्र भार्गव श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की जीवन का प्रसंग सुनाएंगे।


संगीत संध्या: दुष्यंत संग्रहालय में 'म्युजिकल जर्नी" में 15 नवोदित कलाकार प्रस्तुति शाम 4.30 बजे से देंगे।


फिल्म प्रदर्शन : शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म 'आउट आफ द ब्लू" का प्रदर्शन शाम 5 बजे से।


रक्‍तदान शिविर : 10 नंबर मार्केट में निश्शुल्क मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर शाम 5 बजे से।

सिद्धा समारोह : मप्र जनजातीय संग्रहालय में 6.30 बजे से निमाड़ी भक्ति गायन एवं नृत्य नाटिका की जया प्रस्तुति।

देवी जागरण : हमीदिया रोड स्थित श्रीराम मंदिर में देवी जागरण का आयोजन रात 8. 30 बजे से।

माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में इस माह के प्रादर्श के तहत गुजरात का परंपपरिक चरखा रोटियो का प्रदर्शन किया गया है। दर्शक इसे सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे देख सकते हैं।


बिजली कटौती - आज शहर के अरेरा हिल्स व होशंगाबाद रोड क्षेत्र समेत कई इलाकों में शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक छह घंटे बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में निर्मल नर्सरी, संत हिरदाराम नगर,वन-टी-हिल, एफवार्ड, टीलाजमालपुरा, शाहजहांनाबाद, राजीव नगर बी व सी सेक्टर, वर्धमान ग्रीन सिटी, भ्ाावनी कैम्पस, लहारपुर, अरविंद विहार, ईडब्ल्यूएस, गायत्री मंदिर, चिनार कॉम्पलेक्स, मिसरोद फेस- एक क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी। 


वहीं सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक घ्ारोंदा बीडीए कॉलोनी, शिवा रॉयल और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक सीजी सेक्टर, एमआईजी हाउसिंग बोर्ड ऑफिस क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा कांकरिया, सेमरी इमलिया, इनायतपुर, देहरिकला, सुरैया नगर, रतनपुर क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में बिजली तारों व उपकरणों का सुधार किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली से होने वाले कामों पर असर पड़ेगा।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3mGmwyt