Top Story

Dal Indore News: दाल में उपभोक्ता ग्राहकी कमजोर, चने में मिलों की लेवाली घटी


इंदौर,  छावनी अनाज मंडी लगातार दो दिन बंद के बाद शुक्रवार को खुलने पर चने की आवक खूब देखी गई जबकि चना दाल में उठाव कम होने से मिलों की चना खरीदी में रुचि कम होने से भाव में मंदी रही। चना कांटा घटकर नीचे में 5375-5400 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। व्यापारियों का कहना है कि अगले सप्ताह से चने से बने उत्पादों में डिमांड जोर पकड़ने लगेगी जिससे चने में लंबी मंदी के आसार कम हैं। इधर, मसूर में आयातकों की मजबूत पकड़ की वजह से कीमतें स्थिर हैं। हालांकि मसूर में नमकीन निर्माताओं की डिमांड भी अच्छी है।


 मसूर 7400-7450 रुपये प्रति क्विंटल पर टिकी हुई है। मंडी में हल्की क्वालिटी की मूंग खूब आ रही है जबकि डिमांड बेस्ट क्वालिटी की होने से भाव मजूबती पर टिके हुए हैं। आने वाले दिनों में अच्छी क्वालिटी की मूंग के दामों में तेजी की उम्मीद की जा रही है। बेस्ट मूंग 6800-7100 रुपये तक बोली जा रही है। उड़द और तुवर में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया।

दलहन के दाम- चना कांटा-5400-5425, विशाल चना 5100 से 5250, मसूर 7400-7450, तुवर महाराष्ट्र सफेद 6700 से 6800, तुवर कर्नाटक 6900 से 7000, तुवर निमाड़ी 5500 से 6400, मूंग बेस्ट 6800 से 7100, एवरेज 6100 से 6500, उड़द बेस्ट बोल्ड 7000 से 7200, नया उड़द 5000 से 6000, मीडियम 5500 से 6500 रुपये क्विंटल।


दालों के दाम- चना दाल 6050 से 6250, मीडियम 6350 से 6450, बोल्ड 6550 से 6650, मसूर दाल मीडियम 8250 से 8450, बोल्ड 8550 से 8650, तुवर दाल सवा नंबर 8500 से 8600, फूल 8700 से 8800, बेस्ट तुवर दाल 8900 से 9100, नई तुवर तुवर दाल 9200 से 9600, मूंग दाल मीडियम 7750 से 7850, बोल्ड 7950 से 8050, मूंग मोगर 8600 से 8700, बोल्ड 8800 से 8900, उड़द दाल मीडियम 9100 से 9200, बोल्ड 9300 से 9400, उड़द मोगर 9900 से 10100, बोल्ड 10200 से 10400 रुपये।

काबुली चना कंटेनर भाव : (44-46) 9400-9450 रुपये।

चावल भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6500, बासमती सेला 5000 से 7000, मोगरा 3500 से 5500, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 7000, राजभोग 6000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2200 से 2400, पोहा 3400 से 3900 रुपये क्विंटल बिका।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3BxxXPe