Top Story

गुना हादसे का गुनहगार कौन, किस्मत या लापरवाही? तेज चला रहे बस ड्राइवर को परिवार ने वापस लौटने को कहा था, सड़क किनारे खड़े ट्रक में नहीं था इंडिकेटर

गुना शुक्रवार सुबह एमपी () के गुना () में हुआ सड़क हादसा इतना भयानक था कि तीनों मृतकों को निकलकर भागने तक का मौका नहीं मिला। तीनों का शरीर जल कर खाक हो गया। एनएच-46 () पर बरखेड़ा के नजदीक यह हादसा हुआ जब इंदौर से मथुरा जा रही मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराई। टक्कर () के बाद बस में आग लग गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले माधव, रोहित और दुर्गा इंदौर के द्वारिकापुरी में रहते थे। बस में सवार सभी लोग गोवर्धन पूजा के मौके पर मथुरा जा रहे थे। सभी करीब-करीब एक परिवार जैसे ही थे। इसलिए सबने एक साथ घूमने जाने का प्लान बनाया था, लेकिन ड्राइवरों की गलती और किस्मत दगा दे जाने के चलते तीन जानें चली गईं। ड्राइवर से हुई थी बहस जानकारी के मुताबिक रात 12.30 बजे मिनी बस इंदौर से चली थी। बस के ड्राइवर ने संभवतः शराब पी रखी थी। वह बस को तेज भगा रहा था। देवास में जब चाय पीने के लिए बस रुकी तो सवारियों ने ड्राइवर को डांटा था। उन्होंने उसे वापस इंदौर चलने को भी कहा था। इस बात पर ड्राइवर के साथ उनकी झड़प भी हुई थी। यदि ड्राइवर ने उनकी बात मान ली होती तो यह हादसा शायद नहीं होता। ट्रक ड्राइवर ने नहीं जलाया था इंडिकेटर बस का ड्राइवर नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन ट्रक के ड्राइवर को दुर्घटना का जिम्मेदार मानते हुए गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसका कारण यह कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क के काफी करीब उसे खड़ा किया था। दूसरा उसने ट्रक का इंडिकेटर या लाइट भी जला कर नहीं छोड़ा था। बस को ड्राइवर को शायद दूर से ट्रक नजर नहीं आया। बस की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए नजदीक पहुंचने के बाद ड्राइवर कुछ कर नहीं पाया। अगली सीट पर बैठना हुआ जानलेवा टक्कर के बाद भी 20 से ज्यादा लोगों ने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीनों मृतक सबसे अगली सीट पर बैठे थे। मिनी बस में केबिन नहीं था और गेट के बिल्कुल करीब ही सवारियों के बैठने के लिए सीट थी। ट्रक सड़क की दायीं ओर खड़ा था। मिनी बस उसके पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर की वजह से इंजन में आग लगी और पूरी बस जल गई। बस में फंसकर रह गए मृतक टक्कर इतनी भयावह थी कि ड्राइवर की सीट तीन फीट आगे निकल गई। बस का आगे का करीब तीन फीट हिस्सा पूरी तरह चिपक गया। अगली सीट पर बैठे तीनों लोगों का शरीर इसमें फंस गया। इसके चलते वे बस से बाहर नहीं निकल पाए और आग में जिंदा जल गए।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3CPoqTX
via IFTTT