Top Story

कंगना रनौत ने फिर किया अपने बयान का बचाव, बोलीं- अंग्रेजों को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया गया?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस एक बार फिर 'भीख में मिली आजादी' वाले विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। कंगना ने कहा था कि 1947 में मिली भीख में मिली थी और भारत को असल आजादी 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद मिली है। कंगना के इस बयान की काफी आलोचना की गई है। अब कंगना ने अपने बयान के पक्ष में एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है। कंगना ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बीबीसी का एक आर्टिकल पब्लिश किया है जिसमें बताया गया है कि आखिर क्यों ब्रिटेन के ऊपर भारत को कोई मुआवजा नहीं बनता है। कंगना ने लिखा, 'क्यों और कैसे गोरे साम्राज्यवादी और उनके समर्थक ऐसी बकवास लिख सकते हैं? अगर आप पता लगाने की कोशिश करें तो जवाब टाइम्स नाउ समिट में दिया गया मेरा बयान है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने भारत में किए अनगिनत अपराधों के लिए अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने बुरी तरह देश की संपत्ति को लूटा और हमें दो हिस्सों में तोड़ने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की हत्या की।' कंगना ने आगे लिखा, 'दूसरे विश्व युद्ध के बाद अंग्रेज अपनी मर्जी से भारत छोड़कर गए थे और विंस्टन चर्चिल को तब एक वॉर हीरो के तौर पर पेश किया गया था। यह वही व्यक्ति था जो बंगाल के अकाल के लिए जिम्मेदार था और स्वतंत्र भारत में कभी उसके जुर्म के लिए दोषी नहीं ठहराया गया? नहीं। एक गोरा अंग्रेज सिरिल रैडक्लिफ जो कभी पहले भारत में नहीं आया, उसे अंग्रेज केवल 5 हफ्ते में बंटवारे की लाइन खींचने के लिए लेकर आए। कांग्रेस और मुस्लिम लीग इस कमिटी के मेंबर थे और उन्होंने अंग्रेजों की शर्तों के मुताबिक बंटवारे को स्वीकार कर लिया जिसे कारण लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी। क्या उन मरने वाले लोगों को आजादी मिली? क्या अंग्रेज या कांग्रेस जो इस बंटवारे को मान गए थे, उन्हें इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराया गया?' बता दें कि कंगना के बयान के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना और एनसीपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी ने मुंबई पुलिस से कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना के बयान की आलोचना करते हुए इसकी तुलना देशद्रोह से की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nnt7zr
via IFTTT