PM Modi Bhopal Visit Live : जनजातीय गौरव दिवस से आदिवासियों को साधेंगे पीएम? रेलवे के क्षेत्र में देंगे कई सौगात
भोपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bhopal Visit Live) आज भोपाल दौरे पर हैं। भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पीएम लोकार्पण भी करेंगे। इस स्टेशन को पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था। केंद्र ने हाल ही में आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। भोपाल के जंबूरी मैदान में दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ‘राशन आपके ग्राम’ योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम मध्य प्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिन पैथी) मिशन के शुभारंभ के मौके पर लाभार्थियों को आनुवंशिक परामर्श कार्ड भी सौपेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा और दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे। वहीं, पीएम मोदी आदिवासी स्वयं सहायता समूहों के बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और एमपी के आदिवासी समुदाय के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर सकते हैं। पीएम करीब तीन बजे भोपाल के पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और एमपी में रेलवे की कई अन्य सुविधाओं का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इनमें उज्जैन-चंद्रावतीगंज ब्रॉड गेज खंड, भोपाल-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन, मथेला-निमाड़ खेड़ी ब्रॉड गेज खंड और गुना-ग्वालियर विद्युतीकरण खंड शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन रेल मार्ग पर दो नई मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यकर्म में एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और डा एल मुरुगन मौजूद रहेंगे। ये है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 15 नवंबर को 12 : 35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
- सीएम शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा उनका स्वागत करेंगे
- दोपहर 12 : 40 बजे पीएम मोदी यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान के लिए रवाना होंगे
- दोपहर एक बजे पीएम मोदी जंबूरी मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे
- दोपहर 1 : 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पीएम मोदी पहुंच जाएंगे। यहां दोपहर 2 : 30 बजे तक मौजूद रहेंगे
- दोपहर 2 : 30 बजे बीयू कैंपस में बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
- बीयू कैंपस से सड़क मार्ग के जरिए पीएम मोदी निकलेंगे और तीन बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे
- यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे
- दोपहर 3 : 45 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी रवाना हो जाएंगे
- चार बजे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे
- यहां से पीएम मोदी राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचे। 4 : 20 बजे वह यहां से दिल्ली के लिए विशेष विमान से उड़ान भरेंगे
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3oqXRi1
via IFTTT