कोहली का 'विराट' कद: किसी स्टूडेंट की तरह भारतीय कप्तान की बात सुनते रहे स्कॉटिश खिलाड़ी

भारत ने 81 गेंद बाकी रहते टी-20 इंटरनेशनल्स में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए कैप्टन को बर्थडे गिफ्ट दिया और टीम को तीसरे स्थान पर बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दुबई
मैदान पर करारी हार झेलने के बाद जब स्कॉटिश प्लेयर ड्रेसिंग रूम में अपना सामना बांध रहे थे, तभी कुछ 'खास मेहमानों' ने बंद कमरे में एंट्री मारी। नजर उठाने पर पता लगा ये तो भारतीय रणबांकुरे हैं, जिन्होंने कुछ ही देर पहले गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। मैच के बाद इन्हीं तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है।
ध्यान से सुनते रहे हर बात

फोटोज किसी और ने नहीं बल्कि स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। विराट कोहली बीच में खड़े कुछ कह रहे हैं तो स्कॉटिश क्रिकेटर हाथ बांधे सावधान की मुद्रा में ध्यान से सुन रहे। होठों पर हल्की मुस्कान और चेहरे पर सूकुन ये बताने के लिए काफी है कि वहां क्या बातें हो रही होंगी।
यूंही नहीं क्रिकेट को जेंटलमेंस गेम कहा जाता

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने समय निकालने के लिए कोहली एंड कंपनी का शुक्रिया भी अदा किया है। मैदान पर एक टीम जीतती है तो दूसरे की हार तय है। मगर फिल्ड के बाहर इस तरह के दृश्य निश्चित रूप से वर्ल्ड क्रिकेट के लिए फायदेमंद हैं। भारत में पूरी एक पीढ़ी को मोटिवेट करने वाले कोहली को देखकर स्कॉटलैंड में भी कई क्रिकेटर्स ने बल्ला थामना सिखा होगा।
रोहित समेत कई खिलाड़ियों से बातचीत

कैप्टन कोहली का जन्मदिन था और टीम को सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत हासिल करनी थी। भारत ने टॉस भी जीता और फिर तय गेंदों के भीतर मैच भी। पहले जडेजा और शमी ने अपनी बोलिंग से काम आसान किया और फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने बैट से आतिशबाजी करके टीम का नेट रन रेट ग्रुप-2 में सबसे बेहतर कर दिया। भारत ने 81 गेंद बाकी रहते टी-20 इंटरनेशनल्स में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए कैप्टन को बर्थडे गिफ्ट दिया और टीम को तीसरे स्थान पर बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bM3ZM0