Top Story

धर्मेंद्र को अपना आदर्श मानते हैं सलमान खान, बोले- हमेशा उनको फॉलो करता हूं

बॉलिवुड में फिटनेस की बात की जाए तो सुपरस्टार का नाम जरूर लिया जाएगा। सलमान की फिटनेस देखकर कई बॉलिवुड सिलेब्रिटी फिटनेस के लिए प्रेरित हुए हैं। हालांकि कम ही लोगों को पता है कि इस फिट बॉडी के लिए सलमान को किसने प्रेरित किया है। सलमान ने अब एक टीवी शो के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया है। हाल में सलमान खान के क्विज शो में अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आयुष शर्मा और महिमा मकवाना भी मौजूद थे। इस शो के दौरान रणवीर से बात करते हुए सलमान ने कहा कि बॉलिवुड के नए ऐक्टर्स की फिटनेस को देखते हुए 56 साल की उम्र पर भी उन्हें अपनी बॉडी का बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। जब रणवीर ने सलमान से पूछा कि फिटनेस के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया तो इसपर सलमान ने कहा, 'मैं हमेशा धरम जी को फॉलो करता रहा हूं। उनके चेहरे पर भोलापन है। वह अच्छी फिजीक के साथ बेहद खूबसूरत दिखने वाले आदमी हैं। ' सलमान खान ने इस शो के दौरान अपने स्ट्रगल की कहानी भी शेयर की। उन्होंने कहा, 'अपने करियर की शुरूआत में मैं 3 शिफ्ट में काम करता था और हमेशा दुआ करता था कि मेरी शूटिंग की लोकेशन दूर हो ताकि मैं आधे घंटे कार में सो सकूं। जब मैं काम से लौटकर घर पहुंचता था तो घर के सारे लोग सो रहे होते थे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3osNSsq
via IFTTT