Indore News: मॉडलिंग के नाम पर लड़कियों को फंसाता था, फिर बोल्ड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठता था पैसे

इंदौर एमपी में इंदौर पुलिस ने मॉडलिंग की चाहत रखने वाली युवतियों के बोल्ड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले पुणे निवासी विग्नेश शेट्टी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मॉडलिंग की फर्जी कंपनी बनाई और वह लड़कियों को सिलेक्शन का लालच देता था। वह इंस्टाग्राम के जरिये लड़कियों से संपर्क साधता था और उनसे बोल्ड फोटो और वीडियो मंगाता था। फिर इसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। राज्य सायबर सेल में एक युवती ने इस बारे में शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया कि वर्चुअल संपर्क राइजिंग स्टार नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वर्ष 2020 की फरवरी में उसका संपर्क हुआ। मॉडलिंग का शौक रखने वाली युवती को काम करने का ऑफर आरोपी ने दिया था। ऑफर पर विश्वास कर युवती ने कंपनी की ईमेल आईडी पर पोर्टफोलियो भेजा था। 2020 में ही लॉकडाउन लगने के कारण कंपनी की तरफ से आगे कोई उसे नही मिली। पीड़ित युवती भी कंपनी की ओर से मिला ऑफर भूल चूकी थी। इसी बीच 2021 की जनवरी में उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक अज्ञात आईडी से मैसेज आया कि माडलिंग में सिलेक्शन हो गया है। इसके लिए उसे रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए भी कहा गया। युवती को फर्जी आईडी का अंदेशा हुआ तो उसने तुरंत साइबर सेल से संपर्क किया। साइबर सेल की जांचमें फर्जी आईडी होने का पता चला। जांच के लिए बनाई गई टीम ने पुणे में रहने वाले आरोपी को राज्य साइबर सेल इंदौर बुलाया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपने तमाम अपराध स्वीकार कर लिए। आरोपी से पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा सिम जप्त कर ली है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मॉडलिंग के नाम पर लड़के-लड़कियों के पोर्टफोलियो बुलवाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये जमा करने के लिए कहता था। जो रुपये जमा कर देता था उसी समय उसे ब्लॉक कर देता था। फिर बोल्ड फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/30imHc5
via IFTTT