एमपी में किसानों को खाद के बदले मिल रहा थप्पड़, पृथ्वीपुर के टीआई का वायरल हुआ वीडियो

निवाड़ी खाद की कमी से परेशान मध्य प्रदेश के किसानों को अब अधिकरियों के कोप का भी शिकार होना पड़ रहा है। अफसर अब उन्हें खाद की मांग करने पर खुलेआम थप्पड़ लगाने से भी बाज नहीं आ रहे। निवाड़ी () जिले में पृथ्वीपुर के टीआई धर्मेंद्र यादव ने खाद लेने आए किसान के गाल पर जोरदार तमाचा () जड़ दिया। सोमवार को हुई घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। खाद नहीं मिलने से परेशान हैं किसान यह घटना तब हुई जब खाद न मिलने से परेशान किसानों ने चक्का जाम कर दिया था। टीआई धर्मेंद्र यादव उन्हें समझाने गए थे, लेकिन अपना आपा को बैठे। काफी दिनों से किसान खाद की किल्लत () से जूझ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि वह तीन-चार दिनों से लगातार सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। किसानों ने खाद की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है। चक्का जाम हटाने आए थे टीआई सोमवार को किसान खाद लेने के लिए पृथ्वीपुर खाद वितरण केंद्र पहुंचे थे। उन्हें खाद नहीं मिल पाया तो वे आक्रोशित हो गए। किसानों ने निवाड़ी से टीकमगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जाम हटवाने आए टीआई ने एक किसान को थप्पड़ जड़ दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में चांटा मारते दिख रहे टीआई वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिविल यूनिफॉर्म और काला कोट पहने टीआई किसानों को धक्का दे रहे हैं। इसी दौरान टीआई ने एक किसान को थप्पड़ रसीद कर दिया। पीड़ित किसान सुखलाल अहिरवार ने बताया कि वह खाद के लिए परेशान था। खाद नहीं मिला, इसलिए रोड पर खड़ा था। इतने में टीआई ने आकर चांटा जड़ दिया। तहसीलदार अब भी बना रहे बहाने इस मामले में पृथ्वीपुर तहसीलदार मनीष जैन का कहना है कि सभी सोसायटी पर खाद पहुंचा दी गई है। किसानों को इसकी जानकारी नहीं थी। इसलिए कई गांवों के किसान इकट्ठा हो गए थे। एक ही स्थान पर दो मशीनें काम कर रही हैं, इसलिए तेजी नहीं हो पा रही थी। किसान इससे आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। अब सभी सोसाइटी को निर्देश दिया गया है कि किसान जब तक खड़ा है, तब तक खाद दी जाए।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3HNUZEU
via IFTTT