Top Story

Indore News: बेटे ने ऑनलाइन सेल्फास मंगाई, खाकर दे दी जान, पिता ने कंपनी को बताया मौत का जिम्मेदार

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने ई-कॉमर्स कंपनी () दर्ज करने की मांग की। शिकायतकर्ता के बेटे की मौत जहर खाने से हुई थी। उसकी शिकायत है कि उसके जवान बेटे ने ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए सेल्फास () मंगाया था जिसके खाने से उसकी मौत हो गई। एडीएम पवन जैन ने पीड़ित पिता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृत लड़के के पिता रंजीत वर्मा अपने साथ ऑनलाइन डिलीवरी की रसीद भी लेकर आए थे। उन्होंने अधिकारियों को सेल्फास का पैकेट भी दिखाया, जो उनके बेटे ने मंगाई थी। पीड़ित पिता ने जनसुनवाई में मांग की कि अमेजॉन के खिलफ मामला दर्ज () किया जाए। सेल्फास जैसी जहरीली दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उन्होंने की। पिता ने कहा कि उनका बेटा अगर यह दवा मेडिकल या किसी दूसरी दुकान से खरीदने जाता तो उसकी जान बच सकती थी। खुले बाजार में ये दवाइयां आसानी से नहीं मिलतीं। पिता ने आरोप () लगाया कि ई-कॉमर्स कंपनी ने सेल्फास की ऑनलाइन डिलीवरी कर उनके बेटे को आत्महत्या करने को मजबूर किया। उन्होंने बेटे की मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार बताया। पिता ने बताया कि उनके बेटे की मौत को चार महीने हो गए, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसीलिए वे जनसुनवाई में आए। उन्होंने कहा कि उनका बेटा अब दुनिया में नहीं रहा। भविष्य में दूसरे युवा भी इस तरह का रास्ता अख्तियार न करें, इसके लिए जरूरी है कि ऐसी दवाइयों की ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगाई जाए। जनसुनवाई अधिकारी एडीएम पवन जैन ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में अमेजॉन कंपनी को लेकर शिकायत आई थी। परिजनों क आरोप है कि बच्चे ने पॉइजन की ऑनलाइन शॉपिंग की थी। यह मामला क्राइम का है। इसलिए एडिशनल एसपी राजेश व्यास को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3cKi50V
via IFTTT