Top Story

दो टप्‍पा खाई गेंद पर छक्‍का... गौतम गंभीर को क्‍यों 'शर्मनाक' लग रहा डेविड वार्नर का वह शॉट?

दुबई आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में डेविड वार्नर के एक शॉट पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने एक 'डबल-बाउंस' गेंद पर छक्‍का मार दिया। नियमों के अनुसार, अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। यानी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई गेंद गंवाए 7 रन हासिल कर लिए। वार्नर अपने अधिकार क्षेत्र में ऐसा करने के लिए बिल्‍कुल स्‍वतंत्र थे। मगर सोशल मीडिया पर वार्नर के कुछ लोग इस शॉट को 'खेल भावना के खिलाफ' बता रहे हैं। पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर उनमें से एक हैं। उन्‍होंने अश्विन रविचंद्रन को टैग करते हुए वार्नर के इस हरकत को 'शर्मनाक' करार दिया। हफीज के हाथ से फिसल गई गेंद177 रनों के लक्ष्‍य का पीछा कर रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सामने आठवें ओवर में मोहम्‍मद हफीज आए। पहली गेंद ही उनके हाथ से फिसल गई। गेंद पहले उनके पैर के पास टप्‍पा खाई और फिर थोड़ी दूर बाद दूसरी बार बाउंस हुई। वार्नर गेंद की लाइन भांपकर लेग स्‍टंप की तरफ बढ़ते चले गए और उसे मिडविकेट पर सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। चूंकि गेंद दो बार टप्‍पा खाई थी इसलिए अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इसे नो-बॉल करार दिया। गंभीर ने अश्विन को क्‍यों किया टैग?पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने वार्नर के इस शॉट का स्‍क्रीनग्रैब ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, 'वार्नर ने खेल भावना का कितना घटिया प्रदर्शन किया है! शर्मनाक, क्‍या कहते हैं रवि अश्विन?' गंभीर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने पूछा है कि वार्नर ने आखिर क्‍या गलत किया है। कुछ लोगों ने कहा कि वार्नर अपने देश के लिए खेल रहे थे और उन्‍हें हर मौके का पूरा फायदा उठाने का अधिकार है। कुछ को लगा कि गंभीर तंज कस रहे हैं। अश्विन को टैग करने से कन्‍फ्यूजन और बढ़ गया क्‍योंकि वह मानकडिंग के चलते 'खेल भावना' पर लंबी चर्चा के केंद्र में रहे हैं। नॉकआउट मुकाबले में हार गया पाकिस्‍तानलीग स्‍टेज में लगातार पांच मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से शिकस्त देकर टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में भी लगभग 35 ओवर्स तक सब कुछ सही किया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 177 का टारगेट सेट किया और फिर 15 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 115 रन ही बनाने दिए। हालांकि, इसके बाद अगले चार ओवर्स में खेल बदल गया। प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड (41* रन, 17 गेंद, 2 फोर, 4 सिक्स) और मार्कस स्टोइनिस (40* रन, 31 गेंद, 2 फोर, 2 सिक्स) ने छठे विकेट के लिए केवल 6.4 ओवर्स में नॉट आउट 81 रन की पार्टनरशिप की। बाएं हाथ के बैट्समैन वेड ने इस टूर्नामेंट के सबसे घातक बोलर्स में से एक शाहीन शाह अफरीदी द्वारा डाले 19वें ओ‌वर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन सिक्स मारकर ऑस्ट्रेलिया को एक ओ‌वर पहले ही जीत दिला दी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3c7ug7H