Top Story

Photos: पापा की इस बात पर जान्हवी कपूर को आया गुस्सा, दिखीं खफा-खफा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अपने पापा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर प्राइवेट पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं जो बोनी के कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए की गई थी। पहली तस्वीर में बोनी कपूर जान्हवी कपूर को किस करते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी में खुशी अपने पिता बोनी कपूर को किस करती नजर आ रही हैं। इस दूसरी तस्वीर में जान्हवी नाराज दिखाई दे रही हैं। जान्हवी ने इन तस्वीरों पर कैप्शन भी लिखे हैं। पहली तस्वीर पर जान्हवी ने लिखा, 'हैपी बर्थडे पापा। दुनिया के सबसे बेस्ट इंसान। आई लव यू।' दूसरी तस्वीर के कैप्शन में जान्हवी ने लिखा, 'तब भी जबकि आप इसका (खुशी) ज्यादा ध्यान रखते हो।' इन तस्वीरों में पीछे संजय कपूर भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। देखें, जान्हवी के शेयर की तस्वीरें: इससे पहले ने भी बोनी कपूर को बर्थडे विश किया। उन्होंने अपनी अंशुला की एक बचपन की तस्वीर शेयर की है। अर्जुन ने लिखा, 'निस्वार्थ होना ऐसी चीज नहीं है जो कहीं से सिखाई जाती है बल्कि यह एक ऐसी मशीनरी है जो पहले से ही कुछ ही लोगों में होती है। मैं ऐसे ही एक इंसान का बेटा हूं...मैंने पापा की कई कहानियां देखी और सुनी हैं जबकि वह किसी की मदद करने के लिए खुद को भी भूल गए हैं। निस्वार्थ होना आसान नहीं है....हैपी बर्थडे एक ऐसे व्यक्ति को जो न केवल आगे बढ़ा बल्कि पूरी जिंदगी किंग की तरह जिया है। लव यू डैड।' बता दें कि कई फिल्मों का प्रॉडक्शन कर रहे बोनी कपूर जल्द ही ऐक्टिंग में भी डेब्यू करने जा रहा है। लव रंजन की आने वाली फिल्म में बोनी कपूर रणबीर कपूर के पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बारे में बात करते हुए बोनी ने कहा, 'एक प्रड्यूसर के तौर पर मुझे हर चीज का ख्याल रखना होता है। मैं सेट्स पर यह देखने जाता हूं कि मेरी कास्ट और क्रू कम्फर्टेबल हैं या नहीं। अब चूंकि यहां मैं ऐक्टर था तो प्रॉडक्शन मेरा ख्याल रख रहा था। मैं ऐक्टर के तौर पर बहुत आराम में रहा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3n7bN1i
via IFTTT