NZ vs AFG: जान लड़ा दो राशिद खान, साथ खड़ा है हिंदुस्तान
नई दिल्ली राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी की फिरकी पर टिकी हैं विराट कोहली ऐंड कंपनी की उम्मीदें। क्या अफगानिस्तान हरा पाएगा न्यूजीलैंड को। अफगान टीम के लिए भारत में भी करोड़ों लोग करेंगे दुआएं। न्यूजीलैंड की जीत और भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद। भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेलने पहुंची थी तो उसे इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसकी किस्मत अफगानिस्तान पर निर्भर कर रही होगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अफगानिस्तान के मैच के नतीजे को देखना होगा। न तो भारतीय टीम और न ही उसके फैंस ऐसा सोच रहे होंगे। लेकिन अब ऐसा हो चुका है। बीते रविवार जैसे ही न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, तो कोहली ऐंड कंपनी की पूरी निगाहें अब राशिद खान ऐंड कंपनी पर टिकी हैं। अब ये स्पिनर्स आज न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या दम दिखाएंगे इसी पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम का इस टी20 वर्ल्ड कप में सफर कैसा रहेगा। अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को अबू धाबी में हरा देता है तो भारत जिसकी रनरेट अच्छी है को अपने आखिरी मैच में नामीबिया को हराना होगा। इसके बाद भारत अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड, दोनों को पीछे छोड़ इस ग्रुप से पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में चला जाएगा। लेकिन अब उठता है बड़ा सवाल। आखिर अफगानिस्तान के स्पिनर्स का न्यूजीलैंड के खिलाफ चांस कितना है? न्यूजीलैंड की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है। लेकिन नामीबिया के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में एक वक्त ऐसा भी आया था जब टीम थोड़ा असहज और बिखरी हुई दिख रही थी। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और अगर आप इस कई बार कही जा चुकी बात को न भी दोहराएं तो भी यह तो मानना पड़ेगा कि इस खेल में अफगानिस्तान के न्यूजीलैंड को हराने (अगर होता है तो) से बड़े उलटफेर हम देख चुके हैं। तो कैसे अफगान दे सकते हैं न्यूजीलैंड को मात अफगानिस्तान का फिरकी हमला कीवी टीम के प्रदर्शन में कितनी भी निरंतरता हो लेकिन हमने देखा है क्वॉलिटी स्पिनर्स के सामने वे अकसर सहज नजर नहीं आते। केन विलियमसन के अलावा राशिद खान और मुजीब उर रहमान के अलावा बाकी बल्लेबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान की क्वॉलिटी स्पिन के सामने संघर्ष कर सकते हैं। मुजीब चोट के कारण अपने पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा मोहम्मद नबी भी हैं। इन तीनों को यूएई मे खेलने का अनुभव भी है और अच्छी तरह जानते हैं कि परिस्थितियों का इस्तेमाल कैसे करना है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को कैसे करना है बोल्ट ऐंड कंपनी का सामना अफगानिस्तान के स्पिनर्स तो पेपर्स तो बहुत अच्छे हैं लेकिन ट्रेंट बोल्ट की अगुआई वाला न्यूजीलैंड बोलिंग अटैक काफी बेहतर है। बोल्ट और साउदी नई गेंद को स्विंग करवा सकते हैं और इसका सामना करने में अफगान टीम को खासी परेशानी हो सकती है। टॉस कितना डालेगा असरयह दिन का मैच है। तो ओस का असर देखने को नहीं मिलेगा। ओस शाम के मैचों में ज्यादा परेशान करती है। इसका अर्थ है कि दोनों पारियों में स्पिनर्स मैच को रोमांचक बना सकते हैं। हालांकि यह एक दुधारी तलवार की तरह हो सकता है। न्यूजीलैंड के पास काफी संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। लेकिन राशिद खान ऐंड कंपनी को कम से कम ओस के चलते गीली होती गेंद का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर विलियमस टॉस जीतते हैं तो वह क्या करेंगे क्योंकि यह भी आपको पता है कि क्वॉलिटी स्पिन के आगे रनों का पीछा करना कितना मुश्किल हो सकता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bLH4k3