Shoaib Akhtar News: अगर आज अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड हार गया तो...शोएब अख्तर ये कहना क्या चाहते हैं?
नई दिल्ली न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के बीच भारत के लिहाज से बेहद मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत को अगर सेमीफाइनल (India Semifinal Entry) में पहुंचना है तो अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना होगा। इस मुकाबले से पहले (Shoaib Akhtar on NZ vs AFG Match) अलग राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड हार जाती है तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड बदल जाएगा। लोग इसको सही नहीं समझेंगे। कोई भी सोशल मीडिया के गुस्से को रोक नहीं पाएगा। अपने यू-ट्यूब चैनल में बोले अख्तररावलपिंडी नाम से मशहूर शोएब अख्तर अक्सर अपने वीडियोज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, 'अगर खुदा ना खास्ता न्यूजीलैंड यह मैच हार जाती है, तो बहुत सारे प्रश्न खड़े हो जाएंगे। यह मैं आपको पहले ही चेता रहा हू।. मुझे डर है कि टॉप ट्रेडिंग एक और चीज शुरू हो जाएगी, खैर मैं कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहता। लेकिन, पाकिस्तानी लोगों में न्यूजीलैंड को लेकर भावनाएं काफी उच्च हैं।' आज का मैच अहमन्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जाएंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा। अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जाएगा, जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। अगला मैच सिर्फ औपचारिकतान्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा। न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को नामीबिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। जिमी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए टीम को अच्छा स्कोर दिया। न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3keezQl