Top Story

Bird Flu News: आगर मालवा में बर्ड फ्लू, 48 मृत कौवों में वायरस मिलने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

भोपाल मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में की पुष्टि होने सं हड़कंप मचा है। 48 कौवों की मौत होने के बाद एक सप्ताह तक चिकन की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है और प्रवासी पक्षियों पर भी नजर रखी जा रही है। आगर मालवा में कम से कम 48 मृत कौवों में एच5एन8 वायरस (बर्ड फ्लू) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल से 180 किलोमीटर दूर स्थित आगर-मालवा में पिछले चार दिनों में इन कौवों की मौत हुई है। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि पिछले चार दिनों में 48 कौवे और एक मुर्गा मृत मिला है। मृत कौवों के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में एच5एन8 वायरस (बर्ड फ्लू) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। कलेक्टर ने कहा कि पोल्ट्री के नमूने लिए गए हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को (केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग) दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक बैठक में यह सुझाव दिया गया था कि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए आगर मालवा जिले में मटन बेचने वाले बाजारों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया जाए। इसके बाद एक सप्ताह तक चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कौवों की सामूहिक मौत के बाद नमूने भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएड) भेजे गए हैं। एक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है और लोगों को तुरंत पक्षियों की मौत के बारे में सूचित करने के लिए कहा गया है। इस बीच, मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने जिलों, विशेषकर सीमावर्ती इलाकों को स्थिति पर नजर रखने और पक्षियों की अप्राकृतिक मौत से संबंधित किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। कंसोटिया ने कहा, ‘‘ सर्दियों में प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इसलिए राज्य के जलाशयों और अभयारण्यों में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।’’ उन्होंने अधिकारियों को प्रवासी पक्षियों के नमूने और अन्य राज्यों की सीमा से लगे जिलों के चिकन बाजारों से नमूने एकत्र करने और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजने के निर्देश दिए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3E9Wf32
via IFTTT