Top Story

'KBC 13' के मंच पर जया ने खोली अमिताभ बच्चन की पोल, नातिन नव्या ने भी नाना बिग बी को घेरा

'कौन बनेगा करोड़पति' के 1000 वां एपिसोड ( ) काफी स्पेशल होनेवाला है जहां घरवाले मिलकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। इस एपिसोड में वीडियो कॉल के जरिए जया बच्चन भी शामिल हो रही हैं और वह बिग बी से जुड़े कई पोल को खोलती दिख रही हैं। बिग बी के घर के अंदर के कई राज उनकी नातिन नव्या नवेली और बेटी श्वेता भी नैशनल टेलिविजन पर सबको सुनाती दिख रही हैं। इस एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी नजर आ रही हैं उनके बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नवेली। इस नए प्रोमो में वीडियो कॉल पर जया बच्चन कहती नजर आ रही हैं, 'आप इनको फोन करिए, कभी फोन उठाते नहीं।' इसपर अमिताभ ने सफाई देते हुए फौरन जवाब दिया, 'इंटरनेट अगर गड़बड़ हो तो हम क्या करें भाई।' इसपर बेटी और नातिन ने तुरंत उन्हें घेर लिया। बेटी श्वेता ने इंटरनेट कनेक्शन की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे, ट्वीट करेंगे।' इसके बाद नव्या ने अमिताभ से एक सवाल पूछा, 'जब हम पार्लर से आते हैं, आप नानी को बोलते हैं कि वह इतनी अच्छी लग रही हैं, झूठ बोलते हैं या वाकई में अच्छी लगती हैं।' बिग बी ने इस सवाल का जवाब न देते हुए कैमरे की तरफ जया को देखते हुए कहा, 'जया, कितनी अच्छी लग रही हैं आप। लेकिन जया इसे स्वीकारने को तैयार नहीं दिखीं। जया ने अमिताभ से कहा, 'झूठ बोलते हुए आप बिल्कुल अच्छे नहीं दिखते।' इन झलकियों से साफ है कि इस एपिसोड में अमिताभ से जुड़े कई और राज सामने आनेवाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3EaQKRJ
via IFTTT