Top Story

लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 488 की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona in India) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लगातार दूसरे दिन देश में तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,89,03,731 हो गए हैं। इस दौरान 488 मरीजों की मौत भी हुई है। ओमीक्रोन के मामले 10 हजार के पार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देश में ओमीक्रोन के मामले 10,050 हो गए हैं। देश में कोरोना से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है। जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं जबकि 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है। देश में संक्रमण दर 17 फीसदी के ऊपर मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार से ओमीक्रोन के मामलों में 3.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.31 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 71.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,60,954 जांच पिछले 24 घंटे में की गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कोविड-19 टीके की 161.16 करोड़ खुराकें दी गई हैं।


from https://ift.tt/3fJ2rEB https://ift.tt/2EvLuLS