Top Story

सस्ते-महंगे पर रहेगी हर आम आदमी की नजर, जेब पर कितना होगा इस बजट का असर!

नई दिल्ली हर बार की इस तरह इस बार भी बजट पेश होते ही आम आदमी के लिए कुछ चीजें महंगी हो जाएंगी तो कुछ सस्ती हो जाएंगी। यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव (UP Election) को ध्यान में रखते हुए इस बार मोदी सरकार लोगों को अधिक से अधिक राहत देने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस बजट में कौन सी चीजें सस्ती हो सकती हैं या फिर किन चीजों के दाम बढ़ सकते हैं। हर बार की तरह इस बार भी बजट में डीजल-पेट्रोल से जुड़ी कोई न कोई घोषणा तो जरूर होगी। मुमकिन है कि सरकार उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती कर के लोगों को राहत दे, लेकिन यह भी हो सकता है कि वह कोई नया सेस लगाकर दूसरे तरीके से कीमतों को बढ़ा दे। काफी समय से इंश्योरेंस कंपनियां मांग कर रही हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी घटाई जाए। माना जा रहा है कि महंगे प्रीमियम के चलते बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लेते। ऐसे में इस पर लगने वाली जीएसटी को अगर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाए तो अधिक लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेंगे। ये भी देखने वाली बात होगी कि महंगे एलपीजी गैस सिलेंडर से राहत देने के लिए सरकार क्या करती है। सरकार ने लोगों को मुफ्त उज्ज्वला सिलेंडर तो बांट दिए, लेकिन अब गैस रीफिल कराने में करीब 1000 रुपये खर्च करने के बजाय बहुत से गरीब फिर से लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं। पिछले बजट में क्या हुआ था सस्ता-महंगा? वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डायरेक्‍ट टैक्‍स देने वालों को आम बजट 2021 में कोई राहत नहीं दी थी। हालांकि, सरकार ने शराब, काबुली चना, मटर, मसूर की दाल समेत कई उत्‍पादों पर कृषि इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सेस लगाने की भी घोषणा की थी। निर्मला सीतारमण ने कस्‍टम्‍स में 400 से ज्‍यादा छूटों की समीक्षा करने का प्रस्‍ताव दिया। कई तरह के कच्‍चे माल पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई और कुछ स्‍टील उत्‍पादों पर ड्यूटी हटाई गई है। इसके अलावा कॉपर स्‍क्रैप पर ड्यूटी को 5% से घटाकर 2.5% कर दिया गया। मोबाइल्‍स के कुछ पार्ट्स पर 2.5% ड्यूटी लगाई गई। कॉटन, सिल्‍क, प्‍लास्टिक, लेदर, इलेक्ट्रॉनिक्‍स आइटम्‍स, ऑटो पार्ट्स, सोलर प्रॉडक्‍ट्स, मोबाइल, चार्जर, इम्‍पोर्टेड कपड़े, रत्‍न, LED बल्‍ब, फ्रिज/एसी और शराब बजट में महंगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर नायलॉन के कपड़े, लोहा, स्‍टील, कॉपर आइटम्‍स, सोना, चांदी और प्‍लेटिनम जैसी चीजें सस्ती हुई हैं।


from https://ift.tt/YGDHerCQz https://ift.tt/rivIE8YwS