Top Story

इस बार बजट में डायलॉग भी नहीं मिला... किसानों की बात कर योगेंद्र यादव का तंज

नई दिल्ली: इस बार तो बजट में किसानों के लिए सुंदर-सुंदर डायलॉग भी नहीं मिले.... यह कहते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने सरकार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने केंद्रीय बजट 2022-23 में कृषि क्षेत्र से संबंधित ‘खोखले दावों’ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ सफल आंदोलन (Farmers Protest) चलाने के लिए किसानों से ‘बदला’ लिया है। केंद्र सरकार ने उन तीन कृषि कानूनों को अब रद्द कर दिया है। योगेंद्र यादव ने कहा कि बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का कोई जिक्र नहीं है और ना ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कुछ कहा गया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘जहां तक किसानों का संबंध है, बजट का संदेश साफ है। किसान आंदोलन से शर्मसार सरकार किसानों से बदला ले रही है। बजट में मौन दर्शाया गया है।’ उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को लेकर कोई आवंटन, घोषणा या वार्ता का जिक्र नहीं है। यादव ने कहा कि यह साफ हो गया है कि वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री किसानों से बहुत नाराज हैं। यादव ने कहा, ‘इस साल किसानों की आय दुगना करने का काम पूरा हो जाना था, पिछले पांच साल के दौरान आय दोगुनी करने के लंबे-लंबे दावे किए गए, लेकिन अब इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हैं।’


from https://ift.tt/tSb8FyZ7P https://ift.tt/0vrFcP9Ot