डेल्टा और ओमीक्रोन के जुड़ने से तैयार हुआ कोरोना का नया वेरिएंट Deltacron, जानिए कितना घातक और लक्षण
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से अभी निपटे नहीं कि कोरोना के एक और वेरिएंट के सामने आने से पूरी दुनिया में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। कोरोना के इस वेरिएंट का नाम डेल्टाक्रोन (Deltacron) बताया जा रहा है और ब्रिटेन में इसके कुछ मामले मिले हैं।बताया जा रहा है कि डेल्टाक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा (Delta) और ओमीक्रोन (Omicron) के कॉम्बिनेशन से मिलकर तैयार हुआ है। इसे डेल्टाक्रोन कहा जाता है, क्योंकि इसमें डेल्टा जीनोम के भीतर ओमीक्रोन जैसे जेनेटिक सिग्नेचर होते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सुपर-म्यूटेंट डेल्टाक्रोन एक ऐसे रोगी में विकसित हुआ है, जिसे एक ही समय में दोनों वेरिएंट ने चपेट में लिया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह ब्रिटेन में पैदा हुआ है।यूके हेल्थ सिक्यूरिटी एजेंसी (UKHSA) के अधिकारी भी नहीं जानते कि दो वेरिएंट से मिलकर तैयार हुआ डेल्टाक्रोन वायरस कितना संक्रामक और गंभीर है। एजेंसी को यह भी नहीं पता है कि इससे टीकों का असर प्रभावित होगा या नहीं। चलिए जानते हैं कि डेल्टाक्रोन क्या है, यह कितना घातक हो सकता है और इसके लक्षण क्या हो सकते हैं।(फोटो साभार: TOI)What is Deltacron virus: बताया जा रहा है कि डेल्टाक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा (Delta) और ओमीक्रोन (Omicron) के कॉम्बिनेशन से मिलकर तैयार हुआ है। इसे डेल्टाक्रोन कहा जाता है, क्योंकि इसमें डेल्टा जीनोम के भीतर ओमीक्रोन जैसे जेनेटिक सिग्नेचर होते हैं।

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic
) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से अभी निपटे नहीं कि कोरोना के एक और वेरिएंट के सामने आने से पूरी दुनिया में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। कोरोना के इस वेरिएंट का नाम डेल्टाक्रोन (Deltacron) बताया जा रहा है और ब्रिटेन में इसके कुछ मामले मिले हैं।
बताया जा रहा है कि डेल्टाक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा (Delta) और
के कॉम्बिनेशन से मिलकर तैयार हुआ है। इसे डेल्टाक्रोन कहा जाता है, क्योंकि इसमें डेल्टा जीनोम के भीतर ओमीक्रोन जैसे जेनेटिक सिग्नेचर होते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सुपर-म्यूटेंट डेल्टाक्रोन एक ऐसे रोगी में विकसित हुआ है, जिसे एक ही समय में दोनों वेरिएंट ने चपेट में लिया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह ब्रिटेन में पैदा हुआ है।
यूके हेल्थ सिक्यूरिटी एजेंसी (UKHSA)
के अधिकारी भी नहीं जानते कि दो वेरिएंट से मिलकर तैयार हुआ डेल्टाक्रोन वायरस कितना संक्रामक और गंभीर है। एजेंसी को यह भी नहीं पता है कि इससे टीकों का असर प्रभावित होगा या नहीं। चलिए जानते हैं कि डेल्टाक्रोन क्या है, यह कितना घातक हो सकता है और इसके लक्षण क्या हो सकते हैं।
(फोटो साभार: TOI)
डेल्टाक्रोन (Deltacron) क्या है ?

डेल्टाक्रोन वेरिएंट पिछले कुछ दिनों में चिंता का विषय बन गया है। ब्रिटेन में इसके कुछ मामले पाए गए हैं। डेल्टाक्रोन का पहला मामला जनवरी, 2022 में मिला था। उस दौरान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) बताया था कि यह लैब कॉम्बिनेशन से बना था। कई विशेषज्ञों ने यह भी कहा था कि यह जीनोम सिक्वेंसिंग में गड़बड़ी की वजह से पैदा हुआ हुआ।
डेल्टाक्रोन के लक्षण (Symptoms of Deltacron)

अभी तक डेल्टाक्रोन वेरिएंट के लक्षणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। यूके के साइप्रस में इसके 25 मामले पाए गए थे, जिनमें 11 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके लक्षण ओमीक्रोन के लक्षणों जैसे हो सकते हैं हालांकि इस बारे में अभी किसी हेल्थ एजेंसी ने खुलकर बात नहीं की है।
डेल्टाक्रोन कितना गंभीर है ?

डेल्टाक्रोन कितना गंभीर हो सकता है ? इसे लेकर
ईस्ट एंग्लिया यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर पॉल हंटर
ने बताया कि इससे बहुत अधिक खतरा पैदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों ही तेजी से गिर रहे हैं। डेल्टाक्रोन के खिलाफ लोगों में पहले से ही उच्च स्तर की प्रतिरक्षा है। यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे बहुत अधिक खतरा नहीं होना चाहिए।
डेल्टाक्रोन कितनी तेजी से फैलता है ?

डेल्टाक्रोन कितने तेजी से प्रसारित होता है ? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ओमीक्रोन से बना है इसलिए तेजी से फैल सकता है। हालांकि इसकी गंभीरता और फैलने की क्षमता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
क्या डेल्टाक्रोन वेरिएंट ऑफ कंसर्न होगा ?

जनवरी, 2022 में WHO
ने इसे लैबोरेटरी की गलती बताया था। फिलहाल डब्ल्यूएचओ की ओर से अभी तक इस वेरिएंट पर कोई अपडेट नहीं आया है। अब तक अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमीक्रोन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न माना गया है। इसका डेल्टाक्रोन भी 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न; के श्रेणी में आएगा, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।
अंग्रेजी में इस स्टोरी को पढ़ने के लिए
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/fY8ERwN
via IFTTT