ब्लॉगः 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजे 2024 के चुनाव का ट्रेलर, सामने कई नई चुनौतियां भी
अगले हफ्ते पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आ जाएंगे। इन परिणामों को 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले का ट्रेलर भी माना जा रहा है। लेकिन चुनाव के दौरान ही जिस तरह पूरे देश में हालात बदलते रहे, नए राजनीतिक समीकरण बनते-बिगड़ते रहे, उससे अभी से संकेत मिलने लगे हैं कि परिणाम किसी के भी पक्ष या विपक्ष में आए, नई चुनौतियां अभी से सबके सामने खड़ी हो चुकी हैं। जो हालात उभरे हैं, उनसे न जीतने वालों को जश्न मनाने का ज्यादा मौका मिलेगा, न हारने वालों को चीजें ठीक करने के लिए पर्याप्त वक्त। फिर पांच राज्यों में चुनाव के बाद अगला विधानसभा चुनाव साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाला है। उससे पहले ही पक्ष और विपक्ष को ऐसे घटनाक्रम से गुजरना होगा, जिसके प्रभाव पांच राज्यों के नतीजों से भी बड़े हो सकते हैं।
from https://ift.tt/aKcDkge https://ift.tt/0OpLRMK
from https://ift.tt/aKcDkge https://ift.tt/0OpLRMK