Top Story

'बहन के बेटे का सिर काटकर आंगन में फेंक दिया...' वो मंजर याद कर कैमरे पर सिहर उठी कश्‍मीरी महिला

कश्‍मीर में 90 के दशक में हिंदुओं का जो कत्‍लेआज हुआ, उसके गवाह मौजूद हैं। रातोंरात अपना सब कुछ छोड़ भागने को मजबूर हुए कश्‍मीरी पंडितों के घाव फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' आने के बाद ताजा हो गए हैं। वो कैमरे पर आकर अपनी दर्दभरी कहानियों को सुना रहे हैं। उस मंजर को याद कर रो रहे हैं जिसने उन्‍हें अपनी जड़ों से दूर कर दिया।

from https://ift.tt/FwU8g1z https://ift.tt/5NmXzVM