Top Story

रूस-यूक्रेन जंग: न्‍यूट्रल रहकर भी भारत ने मार दिया छक्‍का, न रूस खफा न अमेरिका

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत ने तटस्‍थ रहकर भी बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल की है। भारत में नियुक्त ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल का बयान इस ओर इशारा करता है। उन्‍होंने कहा है कि क्‍वाड के सदस्‍य देशों ने भारत के रुख को स्‍वीकार किया है। वो मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में शांति बहाली के लिए अपने संपर्कों का इस्‍तेमाल किया है।

from https://ift.tt/euONkig https://ift.tt/5NmXzVM