Top Story

मोदी के बगल खड़े होकर जापानी पीएम ने दी रूसी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया... क्‍या है भारत के लिए मैसेज?

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने यूक्रेन पर रूस के हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने इसे अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवस्था को हिला देने वाला कदम करार दिया है। खास बात यह है कि किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में खड़े हो एक मंच साझा करते हुए ये बातें कहीं। जापान के पीएम 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए आए हैं।

from https://ift.tt/qtRoS3Y https://ift.tt/D5TXF2p