ब्लॉगः आखिर किसे हो रही है फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ से दिक्कत!
तारीख: 29 जुलाई 2014… जगह: श्रीनगर... ईद की नमाज़ के फौरन बाद श्रीनगर में अलग-अलग जगहों पर युवक सड़कों पर उतरकर सुरक्षाबलों के खिलाफ पत्थरबाज़ी करने लगते हैं। यूं तो उस दौर में श्रीनगर की सड़कों पर पत्थरबाज़ी होना कोई नई बात नहीं थी। अक्सर जुमे की नमाज़ के बाद ये नज़ारा वहां देखा जाता था। लेकिन उस दिन वो पत्थरबाज़ी कश्मीर की कथित आज़ादी के नाम पर नहीं, बल्कि गाजा मुद्दे पर इज़राइल के खिलाफ थी। इज़राइली सेना की जवाबी कार्रवाई में कुछ फिलिस्तीनी बेघर हो गए और इसी को लेकर श्रीनगर की सड़कों पर खूब बवाल काटा गया।
from https://ift.tt/AuIdCnS https://ift.tt/UJO2WB5
from https://ift.tt/AuIdCnS https://ift.tt/UJO2WB5