Top Story

BA.1, BA.2, BA.3 और अब BA.4, पूरा 'ओमीक्रोन परिवार' कर रहा है चौथी लहर की तैयारी

कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। चीन, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड-19 के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि जीरो-कोविड रणनीति अपनाने वाले चीन में पिछले कुछ दिनों से रोजाना पांच हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। यहां ऐसे हालात हो गए हैं कि लगभग 30 मिलियन लोगों को घरों में कैद होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि चीन सहित कई देशों में ओमीक्रोन (Omicron) ने कहर बरपा रहा है। हाल ही में पूरी दुनिया ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना किया। तीसरी लहर का सबसे बड़ा कारण ओमीक्रोन बना था, जिसे कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट माना गया। हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' माना लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि बेशक इसके लक्षण हल्के हैं लेकिन इसमें किसी को भी जल्दी संक्रमित करने की क्षमता है।ओमीक्रोन के शांत होते ही इसने अपने रूप बदलने शुरू कर दिए हैं। पिछले कुछ महीनों में ओमीक्रोन के कई सबवेरिएंट देखने को मिले हैं। इनमें मुख्य रूप से बीए.1 (BA.1), बीए.2 (BA.2) या स्टील्थ ओमीक्रोन और बीए.3 (BA.3) शामिल हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब खबर है कि इस परिवार का एक और रूप सामने आया है, जिसे बीए.4 (BA.4) कहा जा रहा है।(फोटो साभार: istock by getty images)

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/ZWJ418f
via IFTTT