122 साल बाद उत्तर-पश्चिम भारत में जानलेवा गर्मी, मई में भी राहत की कोई उम्मीद नहीं
उत्तर-पश्चिम भारत में मार्च के दौरान बारिश में करीब 89 फीसदी जबकि अप्रैल में 83 फीसदी गिरावट देखी गई। उल्लेखनीय है कि देश में लोगों को - खासकर उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भागों में- पिछले कुछ सप्ताह से लू का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार को तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि देश में सर्वाधिक रहा।
from https://ift.tt/l1WKdQM https://ift.tt/AVbihSJ
from https://ift.tt/l1WKdQM https://ift.tt/AVbihSJ