Top Story

कोविडकाल में 126 स्मारकों के संरक्षण के लिए बने रिकॅार्ड 101 धरोहर उपनियम

केंद्र सरकार ने पिछले दो साल में कोविड काल के दौरान देश की धरोहरों व स्मारकों के संरक्षण व उसके बेहतर संचालन के लिए उनसे जुड़े धरोहर उपनियमों को बनाने में तेजी दिखाई है। प्राचीन स्मारक व पुरातत्व स्थल और अवशेष कानून संशोधन (एएमएएसआर)2010 के तहत एनएमए को अधिकार दिया गया था कि देश के सभी संरक्षित स्मारकों व धरोहरों के लिए उपनियम बनाए।

from https://ift.tt/F9JczQB https://ift.tt/JrgPoQl