Top Story

'हमारी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे', राज्यसभा लिस्ट आने के बाद कांग्रेस नेताओं का छलका दर्द

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची रविवार जारी कर दी। इस सूची के आने के बाद पार्टी के कुछ नेताओं का दर्द छलक आया। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई। वहीं अभिनेत्री व कांग्रेस नेता नगमा ने लिखा है कि हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे।

from https://ift.tt/wGqWUlp https://ift.tt/OwLjYBP