Top Story

टीका लगवाने वालों में 8 और टीका नहीं लगाने वालों में दिख सकते हैं कोरोना के 6 लक्षण

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से भारत में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल देखा जा रहा है। बढ़ते मामलों को कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) के रूप में देखा जा रहा है। याद हो कि आईआईटी-कानपुर के शोधकर्ताओं ने जून में चौथी लहर की घोषणा की थी। भारत को छोड़कर एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की वजह से हालात काफी बिगड़े हुए हैं। कोरोना की चौथी लहर खत्म होने के बाद डेल्टा वेरिएंट का असर तो कम हुआ लेकिन इसके बाद कोरोना के कई घातक रूप देखने को मिले, जो फिलहाल कई देशों में तबाही का कारण बने। सबसे ज्यादा घातक बनकर उबर ओमीक्रोन वेरिएंट और इससे बनने वाले इसके सबवेरिएंट जैसे- ओमीक्रोन बीए.1 और बीए.2। इन्हें अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वेरिएंट माना जा रहा है। जितनी तेजी से कोरोना अपना रूप बदल रहा है, उतनी ही तेजी से इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। यही वजह है कि वायरस की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। कोरोना को लेकर चिंता की बात यह है कि इसके लक्षण लोगों में अलग-अलग हैं। यह टीका लगवा चुके और नहीं लगवाने दोनों तरह के लोगों को चपेट में ले रहा है और उनमें अलग-अलग लक्षण नजर आ रहे हैं।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/rNjt6UX
via IFTTT