Top Story

AK-47 नहीं AK-94, कनाडा में बैठे गोल्डी ने कैसे कराई इंडिया में मूसेवाला का मर्डर, जानिए डिटेल

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रव‍िवार को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्‍या कर दी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था। घटनास्थल से तीन एके-94 राइफल की गोलियां मिली हैं। पंजाब में एके-94 का इस्तेमाल रेयर ही होता है।

from https://ift.tt/F1hBdZ6 https://ift.tt/OwLjYBP