Top Story

'मेरी मां की हालत गंभीर है, उन्हें कुछ मत बताना', लापता विमान में सवार महिला की बहन ने मुंबई पुलिस से कहा

4 भारतीयों समेत 19 यात्रियों को लेकर जा रहे नेपाल में लापता हुए विमान का मलबा मिल गया। तारा एयर का विमान रविवार की सुबह पहाड़ी जिले मस्टैंग में लापता हो गया था। नेपाली हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया है कि इस जहाज के मलबे को कोवांग गांव में पाया गया है।

from https://ift.tt/7jEVdXM https://ift.tt/OwLjYBP