समंदर में जब उतरेंगे 'सूरत' और 'उदयगिरी'... सूख जाएंगे दुश्मनों के हलक
समंदर में भारत की शक्ति बढ़ने वाली है। नेवी के लिए बन रहे दो वॉरशिप की अगले हफ्ते लॉन्चिंग होगी। यानी पहली बार से पानी में उतरेंगे। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। इनमें से एक फ्रिगेट और दूसरा डिस्ट्रॉयर है। दोनों युद्धक पोतों की अपनी-अपनी खूबियां हैं।
from https://ift.tt/p0Nybwv https://ift.tt/zFWyT8r
from https://ift.tt/p0Nybwv https://ift.tt/zFWyT8r