Top Story

क्‍यों कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्या? गुस्‍से में दिया जवाब- 'Hindu Life Does Not Matter'

कश्‍मीर में हिंदुओं की हत्‍या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फेहरिस्‍त में राहुल भट्ट का नाम सबसे ताजा है। आतंकियों ने 12 मई को उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे देश में उबाल है। टीवी चैनलों पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है। कश्‍मीर मामलों को समझने वाले इस पर अलग-अलग तरह से राय दे रहे हैं।

from https://ift.tt/AsDErZL https://ift.tt/zFWyT8r